जमशेदपुर में 375 लोग ले रहे थे मंईयां सम्मान योजना का दोहरा लाभ, DC ने दिया कार्रवाई का आदेश 

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। ताजा मामला जमशेदपुर का है। यहां 375 ऐसे लाभुकों की पहचान की गई है जो पहले से सर्वजन पेंशन योजना का लाभ ले रहे थे। इन सबकों सर्वजन पेंशन योजना के साथ-साथ मंईयां सम्मान योजना की भी राशि मिल रही थी। इन लोगों के नाम योजना की लिस्ट से हटा दिए गए हैं। डीसी अनन्या मित्तल ने इनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है।

जानकारी हो कि इसके अलावा जमशेदपुर में अलग-अलग कारणों से 900 आवेदन रद्द किए गए हैं। जानकारी हो कि बोकारो में भी एक पुरुष द्वारा इस योजना का लाभ लिया जा रहा था। मामला सामने आने के बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद उससे ब्याज सहित 6500 रुपये वसूले गए।

बोकारो में अब तक 10,200 अपात्र लाभुकों की पहचान हो चुकी है। फिलहाल पूरे राज्य में अपात्र लाभुकों की जांच जारी है। जो अपात्र पाए जाएंगे, उनके नाम हटाए जाएंगे और उनसे पहले दी गई राशि की वसूली भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!