कन्नौज: मारपीट की मामूली घटना की पड़ताल के दौरान पुलिस पर पथराव

कन्नौज। जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के सिकवापुर गांव में सोमवार को दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर देर शाम छानबीन करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव में पुलिस का दो सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं एक एंबुलेंस के शीशे टूट गए हैं। इसके अलावा यूपी-112 के एक सिपाही को गंभीर चोटें आई हैं।

घटना के बाद गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने  घटना के तुरंत बाद तीन लोगों को लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में 25 ज्ञात और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

सिकवापुर गांव के रहने वाले वीरू के घर पर एक दिन पहले बच्चे की छठी का कार्यक्रम चल रहा था। जिस कारण उनके यहां रिश्तेदार आए हुए थे। रात में वह लोग गांव में शराब लेने के लिए गए तो पता चला कि एक घर में शराब की बिक्री होती है। वहां शराब का क्वार्टर खरीदने पर पैसे ज्यादा मांगे गए तो उन लोगों की शराब बिक्री करने वाले से गाली-गलौज हो गई।

जिसके बाद युवक ने परिजनों के साथ मिलकर शराब खरीदने वालों की पिटाई कर दी। सोमवार सुबह हमले का आरोप लगाते हुए एक पक्ष से संजय राजपूत ने पुलिस को तहरीर दे दी। जिसमें उसने कुछ युवकों पर चोरी के इरादे से घर में घुसने और मारपीट कर रुपये व सोने की चेन लूटने के आरोप लगा दिए।

जब ये बात गांव वालों को पता चली तो वह लोग दोपहर बाद ट्रैक्टर से थाने पहुंच गए। यहां संजय और उसके परिवार और अवैध रूप से शराब बेचने व रिश्तेदारों के साथ मारपीट के आरोप लगाकर तहरीर दी। ये तहरीर नरेंद्र कुमार की ओर से संजय के खिलाफ दी गई। हालांकि नरेंद्र की तहरीर पर कार्यवाही करने की वजाय पुलिस ने थाने के गेट से ही ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को वापस लौटा दिया। गांव पहुंचते ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और फिर जमकर बवाल हुआ। जिसमें ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर भी निकला।

लाठी चलाने पर भड़के ग्रामीण

छानबीन करने पहुंची पुलिस द्वारा लाठियां चलाने के बाद ग्रामीण भड़क गए। इसी दौरान एक पक्ष की ओर से पुलिस की टीम पर पथराव शुरू कर दिया गया। पुलिस कर्मियों ने जैसे-तैसे भागकर जान बचाई। इस दौरान यूपी-112 के एक वाहन और एक यूपी-108 की एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एक अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ। वहीं पथराव में यूपी-112 के एक सिपाही भी लहूलुहान हो गए।

एसपी ने संभाला मोर्चा

जानकारी मिलने के बाद एसपी अमित कुमार आनंद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। गांव में भारी संख्या में पीएसी और स्थानीय पुलिस फोर्स तैनात की गई। फिलहाल मौके पर स्थिति नियंत्रण में है।  दोनों पक्षों के बीच रविवार शाम भी शराब पीने को लेकर मारपीट हुई थी। सोमवार सुबह भी दोनों पक्षों ने एक दूसरे को पीटा। शिकायत मिलने पर देर शाम पुलिस टीम छानबीन करने गांव आई थी। इस दौरान एक पक्ष की ओर से पुलिस टीम पर पथराव किया गया है। पथराव में एक सिपाही चोटिल हुआ है और तीन सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।

ठठिया थाने के एसआई हसीब हसन की तहरीर पर 25 नामजद और 150 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने 5 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि अन्य की तलाश में दबिश जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों में संजय, संतराम, अशोक, देव कुमार और अनिल शामिल हैं। इसके अलावा रात के समय पुलिस ने श्रीचरन, राज बहादुर, प्रदीप और शिवम समेत कई ग्रामीणों के घरों में छापेमारी की। पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में दहशत फैल गई है।

गांव में पसरा सन्नाटा

मंगलवार को पूरे गांव में सन्नाटा छाया रहा। पुलिस कार्रवाई के डर से कई पुरुष गांव छोड़कर चले गए। कुछ घरों में ताले लटकते दिखे, जबकि महिलाएं और युवतियां भी घरों से बाहर निकलने से कतरा रही थीं। ग्रामीण महिलाएं घटना के बारे में बोलने से बचती रहीं।

फोर्स तैनात, पुलिस मुस्तैद

गांव में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात किया गया है। भीषण सर्दी के बावजूद जवान आग जलाकर ड्यूटी पर डटे रहे। शिकवापुर गांव में शराब को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायत दी लेकिन समय पर कार्रवाई न होने के कारण स्थिति बिगड़ गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!