छिबरामऊ। किराना व्यापारियों ने फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आरोप लगाया है कि टीम अवैध वसूली कर रही है। इसके विरोध में किराना बाजार बंद कर दिया गया।
आरोप है कि फूड इंस्पेक्टर शनिवार को दोपहर अपने दलाल के साथ अचानक पुरानी गल्ला मंडी में आए। यहां किराना दुकानदारों के यहां निरीक्षण करने के बाद रुपये मांगे। इससे व्यापारी भड़क गए। जानकारी मिलते ही किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता – एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता लालू – अपने अन्य पदाधिकारियों सहित मौके पर पहुंच गए। पदाधिकारियों ने व्यापारियों के उत्पीड़न का विरोध किया। उन्होंने फूड इंस्पेक्टर से कहा व्यापारियों की बैठक बुला लें और उसमें लाइसेंस की सभी बातें विस्तार से बता दें। आरोप है कि इस पर फूड इंस्पेक्टर ने कहा कि वह किसी व्यापार मंडल या विधायक को नहीं जानते। यहां के व्यापारियों को उनके हिसाब से काम करना पड़ेगा। इस नोकझोंक के बाद किराना बाजार के शटर गिर गए और हंगामा होने लगा। हालत गंभीर होते देखा फूड इंस्पेक्टर वहां से खिसक गए। नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता लालू ने मांग की है कि फूड इंस्पेक्टर का तत्काल तबादला किया जाए और उनके दलाल के खिलाफ रिपोट दर्ज हो। ऐसा न होने पर नगर सहित सिकंदरपुर, प्रेमपुर, विशुननगढ़ व सौरिख आदि के किराना व्यापारी अनिश्चितकालीन बाजारबन्दी शुरू कर देंगे। व्यापारियों ने बताया पहले लाइसेंस के नाम पर पांच हजार रुपये लेकर छोटे लाइसेंस थमा दिए गए। अब बड़े लाइसेंस के नाम पर दस हजार रुपये की मांग की जा रही है।