जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा फाटक के समीप चोरों ने एक जेनरल स्टोर का ताला तोड़ कर हजारों की चोरी कर ली. इस संबंध में दुकानदार ने गोविंदपुर थाना में लिखित शिकायत की है. जोजोबेड़ा निवासी दुकानदार राम सिंह ने बताया कि वे हर रोज की तरह रविवार रात दुकान बंद कर घर चले गए थे. सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान का ताला टूटे होने की जानकारी फोन पर उन्हें दी. इसके बाद वह भागते हुए दुकान पहुंचे, जहां सारा सामान बिखरा पड़ा था.
दुकानदार के अनुसार गल्ले में रखें लगभग 5 से 6 हजार रुपये नकद और 15 से 20 हजार रुपये के सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. उन्होंने पुलिस को उसकी जानकारी दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में चोर काफी सक्रिय हैं. लोगों ने बताया कि रेलवे फाटक के पास अक्सर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. संभवत इन्हीं लोगों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. शिकायत होने पर फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.