जमशेदपुर: जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के जोंडरा गोड़ा निवासी महिला एम मेरी की घर को चोरों ने निशाना बनाया. घर से नकद 10 हजार रुपये, सोना-चांदी के आभूषण और अन्य सामान चुरा लिया. घटना 11 जनवरी की देर रात की है. पुलिस को महिला ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे घर बंद कर गयी थी. रात 11.30 बजे लौटी. घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. अलमीरा और बक्सा टूटा हुआ था. इसमें रखे सारे सामान गायब थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी .महिला ने पुलिस को बताया मेरे घर से कैश जेवर मिलकर 1 लाख 30 हजार चोरी हुई है. पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.