कन्नौज: महाकुम्भ-25 जागरूकता वाहन को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

कन्नौज: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट परिसर से महाकुंभ-2025 जागरुकता अभियान के तहत वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 की भव्यता और दिव्यता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पर्यटन विभाग की यह एक अच्छी पहल है। यह गाड़ी मेंहदीघाट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, फूलमती मंदिर, गौरीशंकर मन्दिर सहित तहसीलो एवं मुख्य स्थलों पर अलग-अलग तिथियों में जाकर लोगों को महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ सनातन परंपराओं की महत्ताओं को भी उजागर करेगी। इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी डा0 मो0 मकबूल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!