जमशेदपुर : टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन की मान्यता प्राप्त द गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन का चुनाव सोमवार को हुआ. इसमें एक बार फिर राकेश्वर पांडेय को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया तो
महामंत्री मनोज कुमार सिंह को बनाया गया. कंपनी परिसर स्थित मोटर गैरेज परिसर में मतदान हुआ. इसके बाद मतगणना हुई और विजयी कमेटी मे बर की घोषणा कर दी गई. कंपनी के कुल 804 कर्मचारी यूनियन के मेंबर हैं. कुल 25 क्षेत्रों का निर्धारण किया गया है तथा दस मतदान केंद्र बनाए गए थे.
“कुल 30 कमेटी मेंबरों का चुनाव था जिसमें सात निर्विरोध हो गए थे. ऐसे में 23 सीट पर ही चुनाव हुआ. विजयी कमेटी मेंबर में
लोकनाथ पांडेय, वकील खां, अनील कुमार, जगजीत सिंह, मिठू दत्ता, अंकित कुमार सिंह, राकेश कुमार दिलबागी, मुन्ना खान, कुंदन कुमार सिंह, संग्राम किशोर दास, अभ्यानंद कुमार, नवजोत सिंह सोहेल, अमित कुमार झा, गजराज सिंह, ए. सिंह, परविंदर सिंह, सुजीत कुमार दास, एसबी शर्मा, संजय कुमार, विनय कुमार साहू, चंदन कुमार तिवारी, एसके मिश्रा, निरंजन महापात्रा, एनके सिंह,
विशाल कुमार तिवारी, जयपाल सिंह, केएन खान, साई बाबू राजू व मनोज कुमार सिंह शामिल है. इसके बाद यूनियन के पदाधिकारी की घोषणा की गई. रामेश्वर पांडे को पहले कॉर्प किया गया और उनको नई कमेटी बनाने के लिए अधिकृत किया गया. इसके बाद अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसीडेंट परविंदर सिंह, उपाध्यक्ष सीबी राजू, वकील खान, जगजीत सिंह, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, सहायक सचिव निरंजन महापात्रा, बिनय कुमार साहू, संजय कुमार, अमित कुमार झा, कोषाध्यक्ष संग्राम किशोर दास व सह कोषाध्यक्ष एसबी राणा को बनाया गया.
गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी परविंदर सिंह सोहल लगातार नौवीं बार बैलेट द्वारा चुनाव जीतकर ट्रेड यूनियन में एक नया कीर्तिमान बनाया है. टिनप्लेट सीआरएम इलेक्ट्रिकल एवं क्रेन मेंटेनेंस विभाग से यूनियन में सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र होने के बावजूद वह लगातार निर्विरोध निर्वाचित होते रहे हैं. इस बार भी उन्होंने रिकॉर्ड मत प्राप्त कर जीत हासिल की है.