महाराष्ट्र : आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है। मकर संक्रांति के मौके पर लोग पतंग उड़ाते हैं। पतंग के मांझे की वजह से देशभर में कई हादसे हो चुके हैं। आज महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में ड्यूटी पर जा रहे एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर दीपक पारधे की मांझे से गर्दन कटने से मौत हो गई। घटना के दौरान पारधे अपनी मोटरसाइकिल पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे। सातारा इलाके के सुधाकर नगर में अचानक उनके गले में चाइनीज मांझा फंस गया, जिससे उनकी गर्दन कट गई और खून बहने लगा। वे बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
इस घटना के बाद से पुलिस चाइनीज मांझा का इस्तेमाल कर पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार है। पुलिस ने 18 टीमें बनाई हैं जो ऐसे लोगों की तलाश कर रही हैं। छत्रपति संभाजीनगर पुलिस ने चेतावनी दी है कि चाइनीज मांझा का इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर लोगों को हिरासत में लिया जाएगा और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस शहर भर में पतंग की दुकानों की तलाशी ले रही है।