जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में मंगलवार सुबह एक मरीज का इलाज कराने आए पिता का फोन चोरी हो गया. मरीज के पिता अपनी बेटी के इलाज के दौरान अस्पताल में ही मौजूद थे. जब वे अपनी बेटी को वार्ड में छोड़कर सिस्टर से मिलने गए, तब उनका फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था. इस दौरान किसी ने बड़ी चालाकी से फोन चोरी कर लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, जिसमें चोरी की पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई.
“फुटेज में एक व्यक्ति को 1:52 मिनट के भीतर आसपास बात करते हुए फोन को चार्जर से निकालकर फरार होते देखा गया. मरीज के परिजनों ने इस घटना की जानकारी अस्पताल के होमगार्ड को दी. लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी. होमगार्ड ने कहा ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. कितनों का फोन देखें. परिजनों ने इस बयान पर गहरी नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह उनके लिए बड़ा झटका है
यह घटना अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और न्याय की मांग की है. साकची थाना में लिखित शिकायत करती है.”