कन्नौज: हाजी शरीफ मोहल्ला स्थित दरगाह में चल रहे वार्षिक उर्स में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने विशेष योगदान दिया है। उन्होंने दरगाह के लिए एक लाख रुपये का चंदा और चादर भेजी, जिसे कानपुर कैंट से सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी के माध्यम से दरगाह तक पहुंचाया गया।
कन्नौज के सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान के साथ विधायक हसन रूमी और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने दरगाह पहुंचकर चादर चढ़ाई। इस अवसर पर उर्स कमेटी को एक लाख रुपये की धनराशि भी सौंपी गई। विधायक रूमी ने बताया कि यह चादर और चंदा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव की ओर से भेजा गया है।
अमन-चैन की दुआ की गई
हर साल की तरह दरगाह में इस वर्ष भी परंपरागत रूप से उर्स का आयोजन किया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में मौलाना, मौलवी और अकीदतमंद पहुंच रहे हैं। यहां कानपुर के सपा जिलाध्यक्ष कलीम खां ने बताया कि चादर और चंदे की धनराशि सौंपने के बाद दरगाह में मुल्क और शहर की सलामती के लिए अमन-चैन की दुआ की गई।