जमशेदपुर : जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जमशेदपुर शहर को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में साकची व बिष्टुपुर क्षेत्र के नो पार्किंग जोन में सड़कों के अतिक्रमण को लेकर जांच अभियान चलाया गया तथा नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले चालकों से जुर्माना वसूला गया. अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने कहा कि इस अभियान में शहर वासियों से निरंतर सहयोग अपेक्षित है.
उन्होने अपील किया कि शहरवासी अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग नहीं करें, इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. जांच के क्रम में पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी. जांच अभियान में कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रजीत सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर व अन्य पदाधिकारी, कर्मी शामिल थे. इस दौरान साकची पत्रकार चौक पर गाड़ियों की हवा भी खोली गयी, जिससे आम लोग परेशान हुए.