पोती ने प्रेमी के साथ मिलकर की दादा की हत्या, YouTube से लिया आइडिया

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट इलाके में 68 वर्षीय बुजुर्ग कौशल किशोर गुप्ता की हत्या उनकी सगी पोती ने अपने प्रेमी और दोस्त के साथ मिलकर कर दी। पोती ने यूट्यूब से हत्या का आइडिया लेकर घटना को अंजाम दिया। हत्या के सभी आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह बुजुर्ग का शव उनके कमरे में पड़ा मिला। परिवार के अन्य सदस्य बगल के कमरे में सो रहे थे। जब सभी उठे तो देखा कि कौशल किशोर गुप्ता की मौत हो गयी है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जांच में पता चला कि हत्या करने से पहले पोती और उसके प्रेमी ने घर के अन्य सदस्यों के खाने में नशीली दवा मिला दी थी। इसके बाद उन्होंने चाकू और रॉड से हमला कर बुजुर्ग की हत्या कर दी।

यूट्यूब से लिया हत्या का आइडिया
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि पोती और उसके प्रेमी ने यूट्यूब वीडियो देखकर हत्या की साजिश रची। पोती दादा की रोक-टोक से नाराज थी। उसने अपने क्लासमेट और प्रेमी के साथ मिलकर यह खतरनाक योजना बनाई। पुलिस ने जांच में इसका खुलासा किया। घटना के संबंध में नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि मृतक की पोती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बुजुर्ग की हत्या की। घटना में शामिल आरोपी नाबालिग हैं। हत्या में इस्तेमाल चाकू, हथौड़ी और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने कुढ़नी थाना क्षेत्र से पोती के प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!