जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव स्थित श्रीनाथ रेजीडेंसी के तीन फ्लैट में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. टाटा स्टील कर्मचारियों के फ्लैट अल्फा 105 और फ्लैट 306 के अलावा बीटा के सेकंड फ्लोर में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि ये तीनो फ्लैट बंद पड़ा था. इसका लाभ उठाकर चोरो ने इस घटना को अंजाम दिया.
टाटा स्टील के कर्मचारी अनुज चौधरी जब अपने घर आए तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और उनके सारे नगद और गहने चोरी हो गए हैं. उन्होंने तत्काल वहां के गार्ड को सूचना दी और पुलिस को भी जानकारी दी. बाद में पता चला कि उस फ्लैट के आसपास दो और फ्लैट में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.