पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, कैश भी लूटकर फरार हुए अपराधी

सुपौल : बिहार के सुपौल में पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने ना सिर्फ उन्हें गोली मारी बल्कि उनकी बाइक में रखे कैश भी लूटकर फरार हो गये। स्थानीय लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे तो देखा कि लहुलूहान हालत में पेट्रोल पंप के मैनेजर गिरे हुए थे। उन्हे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घायल पेट्रोल पंप प्रबंधक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के तेतराही वार्ड नंबर 10 निवासी दीप नारायण पौद्दार उर्फ दीपू के रूप में हुई। दीपू बमभोला फ्यूल सेंटर लिटियाही में मैनेजर के रूप में कार्यरत था। शुक्रवार अपराह्न करीब 4:00 बजे वह पेट्रोल पंप से नगद राशि जमा करने के लिए पिपरा स्थित बैंक जा रहा था, तभी तीन बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मारी।

घटना के बाद बाजार के व्यवसायियों ने डर से अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। देखते ही देखते पूरे बाजार की दुकानें बंद हो गईं। स्थानीय लोग मृतक के शव को सुभाष चौक पर रखकर एनएच 106 और एनएच 327 ई को जाम कर दिया। इस पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दीपू एक शालीन और लोकप्रिय व्यक्ति था, जो समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था। दीपू के परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है। उसकी हत्या के बाद से परिवार और गांव में शोक का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!