कन्नौज: जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड चल रहे नेत्र परीक्षण अधिकारी असीम कटियार ने अपनी बहाली के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उनको मरीजों से अवैध वसूली के वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री असीम अरुण ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद असीम कटियार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर सीएमओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया था।
सूत्रों के अनुसार, अब जब मामला थोड़ा शांत हो गया है तब असीम कटियार ने अपनी बहाली के लिए नए सिरे से प्रयास शुरू कर दिए हैं। वह विभागीय अधिकारियों और सत्ताधारी दल के नेताओं से संपर्क साध रहे हैं। इस प्रयास में उनके कुछ सजातीय अधिकारी और कर्मचारी भी अप्रत्यक्ष रूप से मदद कर रहे हैं। चूंकि यह मामला सीधे यूपी सरकार के मंत्री से जुड़ा हुआ है, इसलिए कोई भी अधिकारी खुलकर उनकी मदद करने से बच रहा है। यह मामला स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार और उसके खिलाफ कार्रवाई के बाद पुनः बहाली के प्रयासों का एक उदाहरण बन गया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ मंत्री चला रहे मुहिम
यूपी सरकार से समाज कल्याण मंत्री व सदर विधायक असीम अरुण ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। इसके लिए उन्होंने एक मोबाइल नम्बर 9793741114 भी जारी किया है। जिस पर भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। मंत्री असीम अरुण का कहना है कि सरकार की भ्रष्टाचार करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।