जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के निक्को पार्क के पास चोरों ने दो अलग-अलग गाड़ियों के शीशे तोड़कर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना रविवार की है. टाटा पावर यूनियन के सचिव पिंटू कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी यूनियन का पिकनिक निक्को पार्क में चल रहा था. सुबह 9 बजे सभी सदस्य पहुंचे और दिनभर मौज-मस्ती की. शाम 4 बजे जब वह अपनी गाड़ी के पास पहुंचे, तो गाड़ी का शीशा टूटा हुआ पाया. चोरों ने गाड़ी से कंपनी का लैपटॉप, बेटी का कोचिंग बैग और सोने का रुद्राक्ष चोरी कर लिया. उन्होंने तुरंत बिष्टुपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. अंबालिका दत्ता नामक महिला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ जुबली पार्क घूमने गई थीं. वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया है और पर्स समेत अन्य कीमती सामान गायब है. उन्होंने पास में मौजूद पीसीआर टीम को घटना की सूचना दी, लेकिन संतोषजनक प्रतिक्रिया न मिलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
अंबालिका दत्ता का कहना है कि वह पिछले 14 वर्षों से जमशेदपुर में रह रही हैं, लेकिन अब शहर सुरक्षित महसूस नहीं होता. चोरियों की बढ़ती घटनाओं से लोग डरे हुए हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में विफल साबित हो रहा है. लगातार बढ़ती चोरी और अपराध की घटनाओं से बिष्टुपुर और आसपास के क्षेत्र के लोग बेहद चिंतित हैं. निक्को पार्क और जुबली पार्क जैसे व्यस्त स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी साफ नजर आती है. निवासियों का कहना है कि पुलिस को सक्रियता दिखाते हुए गश्त बढ़ानी चाहिए और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
बिष्टुपुर थाने में दोनों घटनाओं की शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. प्रशासन ने जनता को आश्वस्त किया है कि जल्द ही इन घटनाओं में शामिल अपराधियों को पकड़ा जाएगा. इन घटनाओं ने यह साफ कर दिया है कि जमशेदपुर में सुरक्षा को लेकर नए सिरे से रणनीति तैयार करने की जरूरत है. लगातार हो रही चोरियां शहरवासियों की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं.