जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना के पीछे 18 जनवरी को ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने अए दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा, जबकि दो साथी फरार हो गए. गिरफ्तार में जुगसलाई मुर्गी चौक का फिरदौस अंसारी, आरआइटी मिरूडीह सिद्धु कान्हू चौक का प्रिंस शर्मा शामिल है. इसी घटना में फरार जुगसलाई के इमरान फरार और कीताडीह गड़ीवान पट्टी के अबिद खान की तलाश कर रही है. सफेद रंग की प्लास्टिक में ब्राउन शुगर लेकर अए थे, जिससे पुड़िया बनाकर बेचने के लिए अबिद खान को देने अए थे. परसुडीह थाना में एएसअइ भुवन महतो के बयान पर चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिरदौस जेल के अंदर प्रिंस शर्मा से दोस्ती हुई थी. रविवार को पुलिस ने दोनों पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है.