जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड स्थित उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नम्बर पांच के निकट रविवार की रात आठ बजे सड़क दुर्घटना में एक मखाना कारोबारी की मौत हो गयी. 59 वर्षीय राजकुमार भगत अपनी स्कूटी से शंकोसाई रोड नम्बर एक की तरफ जा रहे थे कि पीछे से आ रही एक 407 ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद लोग उसे एमजीएम अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत्त घोषित कर दिया गया. राजकुमार भगत के दो बच्चे हैं. वे मखाना की पैकिंग करने के बाद उसे दुकान- दुकान जाकर बेचते थे. दुघटना के बाद पुलिस ने 407 ट्रक वैन को पकड़ लिया लेकिन चालक मौके से भागने में सफल रहा. लोगों ने बताया कि वाहन चालक काफी तेज रफ्तार से गाडी चला रहा था और इस रफ्तार के चलते ही उसने पीछे से राजकुमार के वाहन को टक्कर मारी जिससे कि मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.