प्रयागराज : 22 जनवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रयागराज को बड़ी सौगात मिल सकती है। इस बैठक में प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इस प्रस्ताव को तैयार कर लिया गया है और इसे कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा भी कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
बैठक का आयोजन इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) में सुबह 11 बजे किया जाएगा, जिसमें नए धार्मिक नगरी के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। नीति आयोग की संस्तुति पर प्रयागराज और वाराणसी को मिलाकर नया धार्मिक नगरी बनाने की योजना तैयार की गई है। इसमें प्रयागराज, वाराणसी के अलावा चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही को भी शामिल किया गया है। इस क्षेत्र को मिलाकर एक क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा, जिसका कुल क्षेत्रफल 22 हजार किमी होगा।
इस प्रस्ताव के तहत पूरे क्षेत्र के धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से विकास का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ क्षेत्रीय विकास और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।