जमशेदपुर : जमशेदपुर के शहरी इलाके के आसपास बाघ के होने की सूचना मिल गयी है. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि शहर से सटे पटमदा के कालाझोर के आसपास बाघ को देखा गया है. उसके पांव के निशान मिले है. इसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है. पिछले दिनों यह बाघ सरायकेला खरसावां जिले से निकलकर दलमा होते हुए बंगाल चला गया था. लेकिन अब वह फिर से लौट गया है. बताया जाता है कि उसके पांव के निशान की जांच करायी गयी है. जांच में सही पाया गया है कि वह बाघ ही है. इसके बाद वन विभाग ने क्षेत्र के लोगों को सतर्क कर दिया है. लोगों को रात के वक्त नहीं निकले और अकेले जंगलों में नहीं जाने को कहा गया है. लोगों में दहशत की स्थिति है.