कन्नौज: पति द्वारा पत्नी पर किए गए जानलेवा हमले के 6 साल पुराने मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। अपर सत्र न्यायाधीश हरेंद्र नाथ ने आरोपी मुनीश जोशी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
घटना 29 दिसंबर 2018 की रात की है, जब सदर कोतवाली क्षेत्र के काजीटोला मोहल्ले में मुनीश जोशी ने अपनी पत्नी शारदा देवी उर्फ नीलम पर गड़ासे से हमला किया था। रात करीब दो बजे पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिस दौरान आरोपी ने तीनों बच्चों को कमरे से बाहर निकालकर दरवाजा बंद कर लिया और पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। बच्चों ने खिड़की से यह दर्दनाक घटना देखी और मदद के लिए चिल्लाने लगे।
घायल महिला को उनके बेटे विशाल जोशी ने पड़ोसियों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
मामले में बच्चों की गवाही महत्वपूर्ण साबित हुई। कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर मुनीश जोशी को दोषी करार देते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। शासकीय अधिवक्ता संत कुमार दुबे के अनुसार, जुर्माना न भरने पर आरोपी को 6 महीने की अतिरिक्त जेल की सजा भुगतनी होगी।