भीख मांगने वाली महिला के घर पुलिस की रेड, विदेशी चांदी के सिक्के सहित ये चीजें बरामद

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक भिखारी महिला के घर पर जब शक के आधार पर छापेमारी की, तो सभी अवाक रह गए। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इलाके में घूम-घूमकर भीख मांगने वाली एक महिला के घर से छापेमारी में कई चौंकाने वाली चीजें बरामद की है। इसमें विदेशी (नेपाली, अफगानी और कुवैती) चांदी के सिक्के, गहने, 12 मोबाइल और एक हाई-स्पीड बाइक तक शामिल हैं। वहीं इस दौरान पुलिस ने बाइक चोरी होने की भी आशंका जतायी है।

महिला को किया गया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिले के करजा थाना क्षेत्र के मड़वन भोज इलाके में रहने वाली स्व बिहारी मांझी की 38 वर्षीय पत्नी नीलम देवी के घर पर शक के आधार पर छापेमारी की। इसके बाद पुलिस ने नीलम के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी हो कि यह मामला पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है।

भीख मांगने के बहाने करती थी चोरी
मिली जानकारी के अनुसार, नीलम देवी के परिवार में एक बेटा और 4 बेटियां हैं। इनमें से एक की शादी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला भीख मांगने के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम देती है। इसके साथ ही लोगों को धोखा भी देती है। इसी शिकायत पर जब पुलिस ने नीलम के घर पर छापेमारी की, तो वहां से पुलिस को काफी कीमती सामान मिला।

इसके बाद नीलम देवी ने स्थानीय मुखिया विकास कुमार सिंह के सामने चोरी में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी नीलम का दामाद चुटुक लाल नेपाल सीमा इलाके से आता-जाता था। ऐसे में संभावना कि नेपाल से विदेशी सिक्के लाए गए होंगे। पुलिस ने महिला को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!