कन्नौज: बाराबंकी को हराकर गाजियाबाद टीम पहुंची फाइनल में 

कन्नौज: स्वर्गीय पंडित ओमप्रकाश पाठक मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज बोर्डिंग ग्राउंड में टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें आज के मैच का टॉस पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता दीपेश अस्थाना द्वारा कराया गया आज के मैच का टॉस बाराबंकी ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया बाराबंकी की तरफ से बल्लेबाज कुशाग्र सिंह ने 36 तथा फहद ने 31 रन बनाए और गाजियाबाद को 121 रनों का लक्ष्य दिया

गाजियाबाद की गेंदबाजी में गेंदबाज आयुष चौहान ने सर्वाधिक चार विकेट लिए जबकि गेंदबाज भास्कर भारद्वाज ने दो विकेट लिए दूसरी पारी में जब गाजियाबाद की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो बल्लेबाज शुभम चौहान और विकास राय ने गाजियाबाद को बहुत तेज शुरुआत दी विकास राय ने 33 रनबनाए जबकि शुभम ने 16 रन बनाए इसके अलावा बल्लेबाज प्रतीक ने 44 रनों की पारी खेली गाजियाबाद में यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया और टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया आज के मैच का मैन ऑफ द मैच मुख्य अतिथि फौजन मलिक के द्वारा दिया गया आज के मैच के मैन ऑफ द मैच आयुष चौहान रहे।

यह राज्यश्री क्रिकेट प्रतियोगिता जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजय संवेदी के नेतृत्व में संपन्न हो रही है इसके अतिरिक्त अध्यक्ष पवन त्रिवेदी, आनंद मिश्रा, ममतेश तिवारी, सजल सिंह, मोहित सिंह, आकाश वर्मा आदि मौजूद रहे आज के मैच की अंपायरिंग रितेश शर्मा तथा रोहित सिंह ने करी जबकि स्कोरिंग अपूर्व यादव ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!