प्रयागराज। महाकुंभ में एक बार फिर आगजी की खबर सामने आई है। मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
फिलहाल हादसे में किसी के जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि, महाकुंभ मेला क्षेत्र में तीसरी बार आग लगी है। इससे पहले सेक्टर 21 में आग लगी थी। तो वहीं दो ङफ्ते पहले तुलसी मार्ग पर स्थित सेक्टर 19 के रेलवे पुल के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में छोटा सिलेंडर फटने से भी आग का तांडव देखने मिला था।