कन्नौज: बहुचर्चित रेप मामले में जेल में बंद नवाब सिंह को बड़ा झटका लगा है। गैंगस्टर कोर्ट के स्पेशल जज नंद कुमार की अदालत ने उनकी जमानत याचिका आज खारिज कर दी।
कोर्ट ने कहा, नवाब सिंह यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह एक गैंग का लीडर है। उसका भाई वीरपाल उर्फ नीलू यादव भी गैंग का सक्रिय सदस्य है। नवाब सिंह जमानत पाने के लिए योग्य नहीं है। वह 6 महीने से जेल में बंद है।
अब जमानत के लिए हाईकोर्ट जाना होगा
नवाब सिंह की तरफ से जमानत के लिए 2 याचिका दाखिल की गई थी। पहली याचिका 28 जनवरी को अधिवक्ता कुशल पाठक ने दाखिल की। जिस पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने 1 फरवरी की डेट दी। इसके बाद 3 फरवरी को डेट दी। 3 फरवरी को याचिका नॉटप्रेस कर दी गई। अधिवक्ता कुशल पाठक सुनवाई में नहीं पहुंचे थे।
दूसरी जमानत याचिका अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव ने दाखिल की। जिस पर सुनवाई के लिए 6 फरवरी की डेट लगी। जिसे गुरुवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि मामले की प्रकृति और गंभीरता को देखते हुए जमानत याचिका स्वीकार करने योग्य नहीं है। अब अधिवक्ता हाईकोर्ट जाएंगे।
11 अगस्त, 2024 की रात नवाब सिंह यादव पर एक नाबालिग ने रेप के आरोप लगाए थे।
चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय से पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में उन्हें अरेस्ट किया था। तब से वह लगातार जेल में हैं। बाद में उन पर गैंगस्टर की कार्यवाही भी की गई। पाक्सो मामले में नवाब को जमानत मिल चुकी है। जबकि गैंगस्टर में जमानत न मिलने से वह अभी जेल में ही हैं।