कन्नौज: कन्नौज, इटावा और फिरोजाबाद जिलों में मंदिरों से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। कन्नौज पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।
एसपी बिनोद कुमार के निर्देश पर सर्विलांस और एसओजी टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ठठिया थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले से कंवर पाल बंजारा और सौरभ राजपूत को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद किया गया, जिसमें मुकुट, छत्र, स्वास्तिक, घंटे, सीसीटीवी की डीवीआर, 18,745 रुपए नकद और चांदी के बर्तन गलाकर बनाए गए बिस्किट शामिल हैं।
पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह पहले मंदिरों की रेकी करता था और फिर वहां से सोने-चांदी के छत्र और दानपात्र चुराता था। पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले जाते थे। गिरोह ने 19 जनवरी को कन्नौज के छिबरामऊ में प्राचीन कालका देवी मंदिर और बगिया वाले हनुमान मंदिर में चोरी की थी।
इससे पहले 9 जनवरी को इटावा के साईं मंदिर और 29 जनवरी को फिरोजाबाद के वैष्णो माता मंदिर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अब गिरोह के तीन अन्य सदस्यों संजीव और भोंदा (दोनों रामनगर ठठिया के निवासी) तथा शेरा (डिंगरीगढ़ी ठठिया का निवासी) की तलाश कर रही है।