कन्नौज: व्यापारियों क़ी  मांगों को  बजट में शामिल न करना दुर्भाग्यपूर्ण: राज शर्मा

 कन्नौज: खुदरा व्यापार पर बजट में ध्यान नहीं दिये जाने से व्यापारियों में निराशा व्याप्त हो गयी है। यह बात भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राज शर्मा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा लगातार 9वां बजट पेश किया गया, जो 8 लाख 8 हजार 736 करोड रुपए का है और पिछली बार से 9% ज्यादा बजट पेश  किया जाना उत्तर प्रदेश सरकार के लिए गौरवान्वित का विषय है, लेकिन व्यापारियों की मांगों को  दरकिनार करना सरकार की सबसे बड़ी भूल 

राज शर्मा ने बताया कि व्यापारी वर्ग  सभी वर्गों को रोजगार देने का कार्य बड़े स्तर पर करता है, और सरकार को भारी भरकम टैक्स भी अदा करके प्रदेश में उन्नति के मार्गों को प्रशस्त करता है, करोना काल की आपदा से आज तक उबर नहीं पाया है व्यापारी वर्ग, मार्केट में ऑनलाइन प्रोडक्ट बिकने से मिडिल क्लास व्यापारी बहुत ही चिंतित है, इस पर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार क़ो ऑनलाइन बिक्री पर  उच्च स्तरीय गाइडलाइन बनाने की जरूरत है, जिससे मध्यम वर्गीय का व्यापार बचा रहे, एक लाख नए सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना करना, मैन्युफैक्चर सेक्टर में निवेश से रोजगार के अवसर युवाओं में देखने को मिलेंगे, लेकिन सरकार को मिडिल क्लास ट्रेडिंग व्यापारियों का भी ध्यान रखना चाहिए था, ट्रेडिंग व्यापारियों के पास सिर्फ और सिर्फ बैंक लिमिट का ही सहारा रहता है, जो की हर मध्यम व्यापारी के लिए  चुनौती पूर्ण विषय है   सरकार को मध्यम वर्गीय ट्रेडिंग व्यापारियों के लिए भी ब्याज मुक्त  योजना पर ध्यान देना चाहिए, जो कम से कम 10 लाख रुपए तक  की योजना हो, 

 जनपद कन्नौज  मैं ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की मांगों को भी अनदेखा करना, कहीं न कहीं निराशा का विषय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!