कन्नौज: बार एसोसिएशन के वकीलों ने अधिवक्ता अधिनियम 2025 का विरोध किया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश तिवारी के नेतृत्व में वकील कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम कार्यालय के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
वकीलों का कहना है कि नए अधिनियम से उनके अधिकार छिन जाएंगे। अधिवक्ता रामेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि वे सभी इस अधिनियम का बहिष्कार करेंगे। अधिवक्ता राकेश तिवारी ने कहा कि सरकार लगातार वकीलों का शोषण कर रही है जबकि कोई मामला फंसता है तो काले कोट वाले वकीलों का ही सहारा सरकार को लेना पड़ता है।
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया
निडर और निर्भीकता से वकीलों को काम करने से रोकने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। इस अधिनियम के विरोध में यदि 6 महीने तक लगातार हड़ताल करनी पड़ी तो हम सभी अधिवक्ता पीछे नहीं हटेंगे।
प्रदर्शनकारी वकीलों ने प्रभारी ज़िलाधिकारी/ एडीएम आशीष कुमार सिंह को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में मुशीर अहमद, अनुराग अवस्थी, कौशलेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र यादव, राजेन्द्र यादव, शिवांक बाजपेयी, विकास कुशवाहा और पारुल दुबे समेत सैकड़ो अधिवक्ता शामिल रहे।