अमर बाउरी ने हेमंत सरकार पर निशाना : 11 लाख लाभुकों को सितंबर 2024 से नहीं मिली पेंशन

रांची : झारखंड में 11 लाख लाभुकों को सितंबर 2024 से पेंशन नहीं मिल रही है। इस मुद्दे को लेकर राज्य के पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी के कारण गरीब और वरिष्ठ नागरिक पेंशन से वंचित हैं। अमर बाउरी ने आरोप लगाया कि सरकार ने इस समस्या का समाधान नहीं किया और पेंशन वितरण में लापरवाही बरती है। इसे लेकर सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।

उन्होंने लिखा कि “हेमंत सरकार की नाकामी: 11.81 लाख लाभुकों को सितंबर 2024 से नहीं मिली पेंशन। झारखंड में पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को पिछले चार महीने से पेंशन नहीं मिली। हर तीन महीने में उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने का नियम है, लेकिन समाज कल्याण विभाग की लापरवाही के कारण लाखों वृद्ध, विधवा और दिव्यांग लोग पेंशन से वंचित हैं।

अमर बाउरी ने ट्वीट करते हुए सरकार से कई सवाल पूछे

क्या 11.81 लाख गरीब और जरूरतमंद लोग सरकार की प्राथमिकता में नहीं हैं?
क्यों समय पर प्रमाण पत्र भेजने में असफल रही सरकार?
100 करोड़ के फंड का उपयोग क्यों नहीं हो रहा?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!