प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में बेगूसराय पहुंचे CM नीतीश, 558 करोड़ की दी सौगात

बेगूसराय : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के तहत शनिवार को बेगूसराय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले को 558 करोड़ रुपये की 640 योजनाओं की सौगात दी। सीएम ने विभिन्न विभागों की 176 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया और 382 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया।
कोनवार झील का किया हवाई सर्वेक्षण
अपने दौरे में मुख्यमंत्री ने बेगूसराय के कोनवार झील का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने यहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके अलावा सीएम नीतीश ने मटिहानी प्रखंड के ग्राम पंचायत मनिअप्पा में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया।
साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान, सीढ़ी घाट और जलमीनार के जीर्णोद्धार कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने जिले में प्रस्तावित बाइपास सड़क के साइट प्लान का भी अवलोकन किया। इस दौरान नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन विकास कार्यों में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए और यह समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं।इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन

  • 18 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से निर्मित सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय।
  • 10 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से निर्मित 75 बेड का अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल।
  • 7 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मटिहानी।
  • 4 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से निर्मित एनएच-31 गुप्ता लखमीनिया बांध।
  • 4 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित सिहमा बरारी बंदोबस्त।
  • 3 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से बेला बहुआरा मोईन के जीर्णोद्धार कार्य।
  • 3 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान।
  • 3 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से हंसपुर से सोनापुर सड़क मरम्मत कार्य।
  • 2 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!