धनबाद :  खरखरी में दो पक्षों में हिसंक झड़प, कई राउंड चली गोलियां, बाइकों में आगजनी, एक घायल

Dhanbad:  खरखरी में आज गुरुवार को दो पक्षों के बीच हिसंक झड़प हुई है. इस दौरान दर्जनों राउंड गोलियां चली हैं. असामाजिक तत्वों ने कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया है. यह घटना जिले के मधुबन और धर्मा बांध थाना क्षेत्र के बीसीसीएल खरखरी कोलियरी अंतर्गत जंगल में हुई है. जहां निजी कंपनी हिलटॉप के बाउंड्री निर्माण के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दोनों पक्षों के बीच 36 राउंड से अधिक गोलियां चली. बम के धमाके से आसपास के गांव थर्रा उठे. इस दौरान वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. फायरिंग में एक पक्ष के एक युवक को गोली लगी है. वहीं दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.


हिंसा देख पुलिस के जवान भाग खड़े हुए

असामाजिक तत्वों ने हिंसक झड़प में एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल को जला दिया. हिंसा का आलम यह था कि मधुबन और धर्माबांध पुलिस के जवान वहां से भाग खड़े हुए. बाद में बाघमारा अनुमंडल के दर्जनों थानों की पुलिस खरखरी फोरलेन पहुंची और सायरन बजाते हुए जंगल में दाखिल हुई. जंगल में जाते ही पुलिसवालों ने देखा कि जगह-जगह मोटरसाइकिल जल रहे हैं.

बाउंड्री निर्माण कार्य को लेकर दोनों पक्षों में हुई झड़प

जानकारी के अनुसार, हिलटॉप कंपनी की बाउंड्री निर्माण का कार्य एक माह से अधिक समय से रुका हुआ है. एक पक्ष कंपनी के समर्थन में है, तो दूसरा पक्ष हिस्सेदारी नहीं मिलने से नाराज है. इसलिए दोनों पक्षों में एक महीने से तनाव की स्थिति बनी हुई है. बुधवार से ही एक पक्ष ने बाउंड्री निर्माण का कार्य शुरू कर दिया. जानकारी मिलते ही दूसरा पक्ष बाबूडीह बस्ती सहित अन्य गांवों के दर्जनों युवकों के साथ खरखरी जंगल पहुंच गया. इसके बाद दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!