जमशेदपुर : राष्ट्रव्यापी महापर्व के रूप में सुविख्यात, मकर संक्रांति उत्सव के उपलक्ष पर जमशेदपुर के सोनारी स्थित दोमुहानी संगम घाट पर “दुमुहानी संगम महोत्सव” का भव्य आयोजन हिन्दू उत्सव समिति तथा उम्मीद एक अभियान के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. जमशेदपुरवासियों को बनारस एवं हरिद्वार के तर्ज पर गंगा आरती का दिव्य दर्शन इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा. मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात संत श्री तपोमूर्ति त्रिदंडी स्वामी जी महाराज व क्षेत्र के विधायक सरयू राय तथा अयोध्या से पधारें सर्वेस्वरानंद जी महाराज द्वारा कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. तत्पश्चात बनारस से आये विशेषज्ञ ब्राह्मणों द्वारा स्वस्तिवाचन तथा नदी पूजन कर श्री गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित त्रिदंडी स्वामी जी महाराज श्री मुख्य यजमान के रूप में देव पूजन की एवं अपने संबोधन में कहा की इस उत्सव की योजना के प्रारम्भ से ही हिन्दू उत्सव समिति एवं उम्मीद की पूरी टीम उनके संपर्क में थी और सरकार की ओर से भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये हर संभव प्रयास किया गया है.
मै आयोजन समिति का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने झारखण्ड के सबसे लोकप्रिय लोकपर्व को संजोकर रखने का एक सफल प्रयास किया है. अयोध्या से आए जगतगुरू स्वामी सर्वेश्वरानंद ने कहा कि यह पर्यावरण के प्रति हमारी लापरवाही ही है जो कि अमेरिका जैसे विकसित देश भी अपने नागरिकों को भीषण आग से बचा नहीं पा रहा है. अतः हमे पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व को कभी नहीं भूलना चाहिए. बनारस से पहुंचे त्रिदंडी स्वामी ने कहा कि मानव जाति को कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने का सरलतम मार्ग भगवती गंगा प्रशस्त करती है. जिस प्रकार शरीर में किसी प्रकार का दोष उत्पन्न होने से नाड़िया प्रभावित हो जाती है उसी प्रकार नदियों के दूषित होने से संपूर्ण राष्ट्र प्रभावित ओर संक्रमित हो जाता है.
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं श्रधालुओ द्वारा संगम तट पर 51000 दिये जलाकर दिव्य वातावरण तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही साथ विशालकाय अल्पना दीपक की रौशनी में अद्भुत सौदर्य प्रदर्शित करने का कार्य कर रही थी. साथ ही साथ हजारो श्रद्धालुओ ने हर हर गंगे का उदघोष कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का कार्य किया. कार्यक्रम का संचालक मख्य रूप से हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, प्रवक्ता सुखदेव सिंह,समिति के संरक्षक शिवशंकर सिंह, शंकर रेड्डी, उम्मीद एक अभियान के अमरनाथ, हेमंत सिंह, अविषेक, अभिमन्यु सिंह, चंदन ठाकुर, अमृतेश तिवारी, अरविंदर कौर, शशि संतोषी साहू, पूजा, प्रियंका कुमारी ने संयुक्त रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में शंभूनाथ सिंह, समाजसेवी धर्मेंद्र सोनकर, अभिनाश सिंह राजा, दिलेस्वर साहू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अरविंद, संजय सिन्हा, अश्वनी झा प्रमुख थे.