जमशेदपुर: जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा स्कूल के 12वीं के छात्र अंकुश प्रजापति 19 वर्षीय का गला रेत दिया गया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और इलाज टीएमएच में चल रहा है. उसके पिता सुरेन्द्र प्रजापति ने इस मामले में एमजीएम थाना में लिखित शिकायत की है. आरोपी का नाम राकेश गोराई है जो हरि ओमनगर मुखियाडांगा का ही निवासी है. सुरेन्द्र ने बताया कि घटना बुधवार रात की है.
कुछ युवकों ने आकर बताया कि उसके बेटे के गले को राकेश ने रेत दिया है. इनके बीच मौके पर ही विवाद हुआ था. गंभीर अवस्था में अंकुश को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती किया गया है. इधर एमजीएम थाना प्रभारी रामबाबू मंडल के मुताबिक अंकुश का उसके चचेरा भाई रवि गोराई के साथ अनबन है. किसी बात को लेकर बुधवार की रात रवि के साथ अंकुश का विवाद हुआ, जिसपर राकेश गोराई ने अंकुश पर चाकू से हमला कर दिया है.