जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को स्थित खड़ंगाझाड़ चौक से श्रीश्री 1008 बाबा बर्फानी सेवा समिति की ओर से 65 श्रद्धालुओं का एक विशेष समूह महाकुंभ प्रयागराज संगम तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया गया है. यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति से परिपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का अनूठा अवसर प्रदान करती है. इस दौरान यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गयी हैं, जिनमें यात्रा के दौरान भोजन, आवास और स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं, ताकि यह यात्रा सुखद और मंगलमय हो. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को त्रिवेणी संगम पर स्नान, रामलला व बजरंग बली के दर्शन के साथ माता विंध्यवासिनी के चरणों में नमन करने का मौका मिलेगा.
इस दौरान समिति के अध्यक्ष संतोष घोष, सचिव अनुपम तिवारी, कोषाअध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, मुख्यसदस्य सुबोध पाण्डेय, अमित सिंह, मनोज कुमार, विजय पांडेय, अरविन्द उपाध्याय, उपेन्द्र उपाध्याय, सूरज कांत तिवारी, सौरव तिवारी ने बताया कि यात्रा के दौरान सभी यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम का विशेष ध्यान रखा जाएगा. साथ ही महाकुंभ में श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान के साथ आध्यात्मिक ज्ञानवर्धन के अवसर भी प्राप्त होंगे.