जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा में तेज रफ्तार कार ने दो ऑटो और एक बाइक में टक्कर मार दी जिससे अफरा तफरी मच गयी. घटना के बाद भाग रहे कार का लोगों ने पीछा किया. कार कदमा भाटिया बस्ती में एचडीएफसी बैंक के पास जैसे ही पहुंची, लोगों ने कार चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया. कार चालक की पिटाई कर दी.
इसके बाद कार में तोड़फोड़ कर सारे शीशे को झाड़ दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को लोगो ने कदमा पुलिस को सौंप दिया. घटना गुरुवार देर रात की है. कार चालक बिष्टुपुर से कदमा जाने के दौरान कदमा पोस्ट आफिस के पास और कदमा बाजार में दो ऑटो में टक्कर मारी थी.