जमशेदपुर : जमशेदपुर एफसी ने शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में अपना पहला ड्रा खेला, जब रेड माइनर्स ने अपने घरेलू मैदान जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए आईएसएल 2024-25 मुकाबले में मोहन बागान सुपर जायंट को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया. मैरिनर्स के लिए कप्तान सुभाशीष बोस ने 25वें मिनट में गोल किया जबकि 60वें मिनट में जमशेदपुर एफसी के नाइजीरियाई सेंटर-बैक स्टीफन ऐजे ने एक स्ट्राइकर के स्टाइल में बराबरी का गोल किया. स्टीफन ऐजे को बराबरी का गोल करने और डिफेंस में लाजवाब प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

रेड माइनर्स द्वारा एक गोल से पिछड़ने के बाद ड्रा खेलने से जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच खालिद जमील निश्चित रूप राहत महसूस कर रहे होंगे. जमशेदपुर एफसी 15 मुकाबलों में नौ जीत, एक ड्रा और पांच हार से 28 अंक लेकर तालिका में चौथे से दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं, मैरिनर्स द्वारा बढ़त गंवाकर अंक बांटने से स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना जरूर निराश होंगे. मोहन बागान सुपर जायंट 16 मैचों में 11 जीत, तीन ड्रा और दो हार से 36 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर बने हुए हैं. मैच का पहला गोल 25वें मिनट में आया, जब लेफ्ट-बैक पोजीशन पर खेलने वाले कप्तान सुभाशीष बोस ने मोहन बागान सुपर जायंट को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया. दाहिनी तरफ से मिली कॉर्नर किक पर ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड जैसन कमिंग्स ने हवाई रास्ते से गेंद को सेकेंड पोस्ट की तरफ पहुंचाया, जिस पर स्कॉटिश सेंटर-बैक थॉमस (टॉम) एल्ड्रेड ने हैडर करके गेंद को छह गज के खतरनाक इलाके में खिलाड़ियों की भीड़ के बीच बनाए रखा और लूज बॉल डिफेंडर सौरभ दास और स्टीफन एजे के बीच मौजूद सुभाशीष ने पैरों के बीच फंस गई, ऐसे में कप्तान ने गेंद को जैसे-तैसे बाएं पैर से गोल लाइन के पार पहुंचा दिया जबकि जमशेदपुर एफसी के गोलकीपर एल्बिनो गोम्स के पास बचाव का कोई मौका नहीं था.
यह इस सीजन में सुभाशीष का चौथा गोल है. 60वें मिनट में नाइजीरियाई सेंटर-बैक स्टीफन ऐजे ने एक स्ट्राइकर के स्टाइल में गोल करके जमशेदपुर एफसी को 1-1 की बराबरी दिला दी. स्पेनिश मिडफील्डर हावी हेर्नांडेज से हाफ लाइन से बैक पास अपने हाफ में पाने के बाद स्टीफन ने गेंद लेकर तेजी से आगे बढ़ गए और लगभग पचास गज दौड़ लगाने के बाद विपक्षी बॉक्स के अंदर मोहन बागान सुपर जायंट की पूरी डिफेंस को छकाने के बाद उन्होंने दाहिने पैर से ग्राउंडेड शॉट लगाकर गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर भेज दिया, जबकि गोलकीपर विशाल कैथ ने अपने बायीं तरफ डाइव जरूर लगाई लेकिन बचाव नहीं कर पाए. यह इस सीजन में ऐजे का दूसरा गोल है. पहले हाफ में दबदबा मोहन बागान सुपर जायंट का रहा, क्योंकि मैरिनर्स ने अपने कप्तान सुभाशीष बोस के गोल की बदौलत बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा. लिहाजा, मैरिनर्स 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गए. गेंद पर ज्यादा नियंत्रण मोहन बागान सुपर जायंट का 55 फीसदी रहा. (नीचे भी पढ़ें)
मैरिनर्स ने 11 प्रयास किए, जिनमें से सिर्फ दो शॉट टारगेट पर रखे और एक पर गोल आया. वहीं, गेंद पर 45 फीसदी कब्जा रखने वाली जमशेदपुर एफसी की ओर से केवल दो प्रयास हुए, जो कि टारगेट पर नहीं थे लिहाजा गोल नहीं आया. यह आईएसएल में दोनों टीमो के बीच 10वां मुकाबला था और आज दूसरा ड्रा खेला गया. जमशेदपुर एफसी ने पांच बार जीत दर्ज की हैं, जबकि मोहन बागान सुपर जायंट ने तीन मैच जीते हैं. इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में मोहन बागान सुपर जायंट का पलड़ा भारी रहा, क्योंकि 23 नवंबर को दोनों टीमों के सीजन के बीच पहले मुकाबले में मैरिनर्स ने रेड माइनर्स को 3-0 से हराया था.