जमशेदपुर : जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के आसपास के रेलवे ट्रैक से कटकर दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गये. सुंदरनगर थाना अंतर्गत ग्राम नीलडूंगरी मुख्य सड़क के किनारे रेलवे लाइन में ट्रेन के चपेट में आने से कुश कुमार सिंह (उम्र करीब 35 वर्ष) पिता कृष्णा सिंह ग्राम करमडीह थाना बिश्रामपुर जिला पलामू की मृत्यु हो गई है, जिसका शव क्षत विक्षत अवस्था में बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम भेजा गया. दूसरी ओर, लोको शेड डिपो में भी एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. देर रात तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. वहीं सालगाझुड़ी रेलवे फाटक के पास भी एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रुप से जख्मी हो गया है, जिसको एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है.