कन्नौज: पुलिस ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गोकशी के लिए ले जाए जा रहे गौवंशों को बचाया है। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्टा गांव के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गौवंशों से भरे एक ट्रक को पकड़ा और इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि पकड़े गए आरोपियों में इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के अहेरीपुर गांव के तीन सगे भाई साकिर, अल्ताफ और अनीश शामिल हैं। इसके अलावा ट्रक मालिक सुरेंद्र सिंह, ट्रक चालक प्रांशु, इकदिल थाना क्षेत्र के नगलापूट गांव निवासी राघवेंद्र, चौबिया थाना क्षेत्र के नगलाखेमी गांव के कुंवरपाल और बिहार के मनेर थाना क्षेत्र के पतीला गांव निवासी अनूप यादव को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी इन गौवंशों को गोकशी के लिए ले जा रहे थे। बरामद किए गए सभी गौवंशों को खैरनगर स्थित कान्हा गौशाला में पहुंचा दिया गया है। पुलिस टीम ने 8 गाय और 3 बछड़े जीवित बरामद किए हैं। जबकि 3 बछड़े और बछिया मृत मिले। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की गहन जांच कर रही है।
आरोपियों के पास से बरामद सामान
पुलिस ने गौ-तस्करों के कब्जे से 2 बिल्टी बुक, इटावा के पशु चिकित्साधिकारी की मुहर, लाल रंग के 2 टैगर, एक स्टील की दानपेटी के अलावा मोबाइल फोन और कैश बरामद किया है।