कन्नौज: शिवरात्रि पर गौरीशंकर मन्दिर को लेकर प्रशासन सतर्क

आईजी, डीएम और एसपी ने की मन्दिर कमेटी के साथ बैठक

कन्नौज: पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र  जोगेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा जनपद कन्नौज में महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गौरी शंकर महादेव मंदिर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

आज निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर, प्रमुख मार्गों, पार्किंग स्थलों एवं यातायात व्यवस्था का अवलोकन कर संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक ने सीसीटीवी कैमरों, बैरिकेडिंग, आपातकालीन सहायता केंद्र एवं अन्य सुरक्षा उपायों की जांच की तथा पुलिस बल को मुस्तैदी के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, जिससे महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जा सके।

इस से पूर्व कल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंदिर  प्रबंधन के साथ बैठक की थी। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत गौरी शंकर महादेव मंदिर प्रबंधन के साथ बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये तथा बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन एवं सुगम दर्शन हेतु महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जनपद में कुल 493 पुलिस बल व पीएसी का व्यवस्थापन किया गया है तथा उन्होंने गौरी शंकर महादेव मंदिर के श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन हेतु मौसमपुर लुधपुरी बैरियर के पास पार्किंग, जगन्नाथपुरी मंदिर बैरियर के पास पार्किंग व भूतनाथ मंदिर के पास बने पार्किंग में 02 पहिया वाहन की पार्किंग तथा बोर्डिंग ग्राउंड में लोडर, ट्रैक्टर-ट्रॉली, टैम्पो आदि बडे बाहनों की पार्किंग हेतु व्यवस्था की गयी है, तथा मंदिर प्रबंधन से भी वार्ता कर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, बैरिकेडिंग, भीड़ नियंत्रण और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिये सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिए । सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, एंटी-सेबोटाज चेकिंग एवं आपातकालीन चिकित्सा सुविधा, फायर सर्विस की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है । पुलिस अधीक्षक महोदय ने अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने और संवेदनशील स्थानों पर निरंतर गश्त करने के निर्देश भी दिए । इस दौरान अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, एसडीएम सदर नवनीता राय, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कन्नौज व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!