कन्नौज: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद कन्नौज में राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगाने के संबधं में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद के समस्त राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत कोई भी राजकीय चिकित्सक/चिकित्सा अधिकारी किसी प्रकार की निजी/प्राइवेट प्रैक्टिस नही करेगा, यदि कोई प्राइवेट प्रैक्टिस करने की पुष्टि होती है, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति की जायेगी। कहा कि शासन द्वारा निजी/प्राइवेट प्रैक्टिस पर पूर्णतः रोक लगाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के समस्त राजकीय चिकित्सकों से निजी प्रैक्टिस न करने हेतु एक हलफनामा लेना सुनिश्चित करें, इस संबधं में अपने स्तर से जनपद के सभी राजकीय चिकित्सा अधिकारियों/चिकित्सकों को निर्देश जारी करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 स्वदेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 शक्ति बसु सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।