कन्नौज: बहादुर पुर मझिगवां की तर्ज़ पर ही बनाये जाएं सभी अन्तेष्टि स्थल: डीएम

कन्नौज: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मनरेगा, अन्त्येष्टि, गौशाला, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना आदि के संबंध में  बैठक सम्पन्न हुई।

विकास खण्ड सौरिख के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बहादुरपुर मझिगंवा की तर्ज पर बनाये जाये अन्त्येष्टि स्थल। सरकार द्वारा अन्त्येष्टि स्थल बनाये जाने हेतु 25 लाख रू0 की धनराशि दी जा रही है। क्वालिटी का विशेष ध्यान दिया जाये। सरकार के पैसों का सदुपयोग करें। कहा कि अन्त्येष्टि स्थल पर स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई हेतु सफाई कर्मी एंव सोलर लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए। अन्त्येष्टि स्थल वहीं पर बनाये जाये, जहां पूर्व से शव दाह किया जा रहा हो।

जनपद में 16 विलेज हाॅट के सापेक्ष 10 निर्माणाधीन है तथा 03 विलेज हाॅट का कार्य पूर्ण हुआ। कहा कि गांव की अर्थ व्यवस्था को कैसे दुरूस्त किया जाये, इस पर फोकस करें। गांव की अर्थ व्यवस्था के लिये लोकल मार्केट का होना आवश्यक है, इससे बहुत सारे रोजगार के अवसर मिलेगे। 5000 आबादी वाले गांव में विलेज हाॅट को डेवलपमेंट किया जाये। 

जनपद में चयनित 31 मनरेगा पार्क के सापेक्ष 21 मनरेगा पार्क निर्माणाधीन तथा 2 पूर्ण हुये। कहा कि मनरेगा पार्क में हर्बल गार्डन को भी डेवलप किया जाये। मनरेगा पार्क में झूले उच्च क्वालिटी के होेने चाहिए। मनरेगा के तहत जो कार्य किये जा रहे है वह मील का पत्थर साबित होगा।  

प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे का कार्य किया जा रहा है। खण्ड विकास अधिकारी जलालाबाद, कन्नौज के द्वारा सर्वे के कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। कहा कि कार्य में सुधार लायें, अन्यथा जिम्मेदारी तय की जायेगी। 

मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अन्तर्गत कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर उन्हें एक-एक गाय सुपुर्द की जाये। पशुधन प्रसार अधिकारी यह सुनिश्चित करें, कि प्रत्येक गौशाला में कितने नये गौवंश आये है, तथा कितने गौवंशों की मृत्यु हो गई है। उनकी सूचना पोर्टल पर अपलोड करें। कहा कि जहां पर नैपियर घास लगायी गई है, उसका उपयोग करें, और दूसरी गौशालाओं को भी भेजे। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, परियोजना अधिकारी रामऔतार, उपायुक्त एनआरएलएम राजकुमार लोधी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!