कन्नौज: दिल्ली चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत व उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने भारतीय जनता पार्टी जनपद द्वारा निवर्तमान सांसद सुब्रत पाठक के कार्यालय पहुंच कर निवर्तमान सांसद सुब्रत पाठक व जिला अध्यक्ष भाजपा वीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने मिठाई बांटी और ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और पटाखे भी फोड़े वही सभी लोग भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद , मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
निवर्तमान सांसद सुब्रत पाठक व जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि जैसे दिल्ली व उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है वैसे ही 2027 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुत की सरकार योगी मोदी के नेतृत्व में बनेगी। उत्तर प्रदेश की जनता ने मिल्कीपुर की सीट भाजपा की झोली में डाल कर 2027 में प्रदेश में भाजपा की बंपर जीत का संकेत दे दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत से संकेत साफ है कि भाजपा की नीति ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के साथ मोदी सरकार द्वारा सामाजिक न्याय की दिशा में किए गए अनेकों कार्यों से जनता जनार्दन बहुत खुश और प्रभावित है। उसी के चलते आज मोदी जिनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव प्राप्त है आज देश के ज्यादा तर प्रदेशों में भाजपा की सरकार है ।इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री सौरभ कटियार , हरि बक्श सिंह ,राम कठेरिया , पुष्पेंद्र शाक्य,संदीप चतुर्वेदी, शैलेंद्र द्विवेदी, शिवेंद्र , प्रभात बाजपेई ,शरद मिश्रा ,मंगलम पांडे ,विशाल शुक्ला , दीपू ठाकुर, सचिन चतुर्वेदी ,राजन अवस्थी , समुद्र श्रीवास्तव, राजा पाठक, अखिलेश पांडे ,अभिषेक पांडे, रामबाबू कटियार , परमीत गुप्ता,सहित सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।