कन्नौज: इंदरगढ़-बेला रोड स्थित कटैया पुल पर बाइक और कार का एक्सीडेंट हो गया। उमर्दा की ओर जा रही एक ईको वैन बाइक से टकराकर नहर में जा गिरी। हादसे में कार सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे, जबकि बाइक सवार दो भाई घायल हो गए।
घटना के समय ईको वैन को सौरिख थाना क्षेत्र के अरूहो गांव निवासी आकाश चला रहा था। कार में कुल 6 यात्री सवार थे, जिनमें 70 वर्षीय रामबेटी, 52 वर्षीय कलक्टर सिंह, 45 वर्षीय गीता देवी, 45 वर्षीय जितेंद्र सिंह और 30 वर्षीय अर्चना शामिल हैं। दूसरी तरफ, इंदरगढ़ से बेला की ओर जा रहे बाइक सवार पवन कुमार (30) अपने छोटे भाई संकित के साथ थे।
घायलों को एंबलेंस से भेजा गया
कटैया पुल पर दोनों वाहनों की टक्कर के बाद ईको वैन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी और बाइक सड़क पर क्षतिग्रस्त हो गई। पुल पर पिकेट ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान श्याम पाल सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालवा लिया गया। घायल बाइक सवारों को एंबुलेंस से सीएचसी हसेरन भेजा गया। कार सवार यात्री वैकल्पिक व्यवस्था कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। नहर से कार निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई।