कन्नौज: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने परीक्षा केन्द्र ए0पी0एस0 पब्लिक इंटर कालेज, ठठिया, आदर्श इण्टर कालेज, ठठिया, लव कुश शिक्षा एण्ड जन कल्याण इंटर कालेज, ठठिया तथा बेनी माधौ अग्निहोत्री इंटर कालेज, ठठिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कक्ष, परीक्षा कक्ष आदि को गहनता से देखते हुये केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र में मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा परीक्षा केन्द्र में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा। उन्होनें कहा कि परीक्षा केन्द्र के प्रवेश गेट पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जाये तथा छात्राओं की तलाशी महिला कर्मी द्वारा ही सुनिश्चित की जाये। किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री परीक्षा केन्द्र के अन्दर न जाने पाये। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, स्वच्छता और शांत वातावरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और हर स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाये, साथ ही नकल या अनुचित साधनों का उपयोग परीक्षा में न हो, यह सुनिश्चित किया जाये।
इस दौरान उपजिलाधिकारी तिर्वा अशोक कुमार सहित संबधिंत अधिकारीगण मौजूद रहे।