कन्नौज: चतुर्विद विश्व कल्याणात्मक 1108 कुण्डीय मृत्युजय पीताम्बरा महायज्ञ बोर्डिंग ग्राउण्ड में 17 मार्च से 29 मार्च तक होगा। 18 मार्च को शहर में कलश यात्रा निकाली जाएगी।
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कहा कि पूजा स्थल पर प्लास्टिक, थर्मोकोल आदि वर्जित रहेगा। कार्यक्रम स्थल पर बीड़ी, सिगरेट आदि ज्वलनशील वस्तु पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था हेतु राउंड-द-क्लाॅक ड्यूटी लगायी जाये। स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुये नियमित सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये। सफाई का समय क्या रहेगा, यह पहले से सुनिश्चित कर लिया जाये।
श्री शुक्ल ने कहा कि आयोजक लगभग 40 वालिंटियर की सूची उपलब्ध करायें, जिससे उनको फायर विभाग द्वारा समय से प्रशिक्षण दिलाया जा सके। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद रहेगी तथा फायर ब्रिगेड के लिये 4 टैंकर पानी रिजर्व रहेगा। विद्युत के लिये फायर प्रूफ अर्थात अच्छी क्वालिटी वायर का प्रयोग किया जाये। विद्युत विभाग से इलेक्ट्रिक सेफ्टी प्रमाण पत्र ले लिया जाये। कहा कि स्थल पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाये, जिसमें सीसीटीवी कैमरा, खोया-पाया केन्द्र, पब्लिक एड्रेस सिस्टम आदि की समुचित व्यवस्था हो। स्थल पर एम्बुलेंस गाड़ी व मेडिकल टीम नियमित मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि पहुॅच मार्ग तक प्रकाश व पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतज़ाम होने चाहिए। सोशल मीडिया की टीम गठित कर ली जाये। अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाये। मौसम के अनुसार वाटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था की जाये। वेस्ट को सुरक्षित स्थान पर ही डम्प किया जाये। पार्किंग हेतु अभी से पर्याप्त स्थान का चयन कर लिया जाये। कहा कि सुपरविजन के बिना लीडिंग संभव नही है, इसलिये वहां के लिये कम्पलीट पैकेज रहे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उपजिलाधिकारी सदर स्मृति मिश्रा आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।