कन्नौज। शासन द्वारा नामित ई-लाटरी पर्यवेक्षक, सचिव, चिकित्सा अपर्णा यू, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व आबकारी विभाग द्वारा नामित पर्यवेक्षक सुदर्शन सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में ई-लाटरी के माध्यम से जनपद की समस्त 156 देशी मदिरा, 71 कंपोजिट शाॅप, 04 मॉडल शॉप एवं 10 भांग शाॅप दुकानों का आवंटन किया गया।
पर्यवेक्षक एवं जिलाधिकारी ने ई-लाटरी के दौरान उपस्थित 3-3 आवेदनकर्ताओं से लिखित रूप में ई-लाटरी के कोड लेते हुए सभी के समक्ष ई लाटरी प्रक्रिया का प्रारंभ किया एवं कोड के माध्यम से जनपद की समस्त देशी मदिरा, कंपोजिट शाॅप, मॉडल शॉप एवं भांग शाॅप दुकानों हेतु प्रत्येक बार सिमुलेशन करने के उपरांत रैण्डमाईजेशन करते हुए दुकानों की आवंटन प्रक्रिया पूर्ण की। पूर्ण प्रक्रिया के उपरांत सभी से व्यक्तिगत रूप से प्रक्रिया की पारदर्शिता के बारे में जानकारी ली गयी जिसमें सभी द्वारा संतोषजनक उत्तर दिए गए एवं किसी के द्वारा कोई शिकायत नही की गई।
जनपद में देशी मदिरा की कुल 156 दुकानों के सापेक्ष 2132 आवेदन, कम्पोजिट शॉप की 71 के सापेक्ष 701 आवेदन, मॉडल शॉप 04 के सापेक्ष 45 आवेदन एवं भांग शाॅप की 12 दुकान के सापेक्ष कुल 10 आवेदन (भांग की 02 दुकानों पर आवेदन न आने के कारण उनका व्यस्थापन नही किया गया, जो ई-लाटरी के दूसरे चरण में किया जायेगा) प्राप्त हुयें। कुल 03 आवेदन अर्हताएं पूर्ण न किए जाने के कारण निरस्त किए गए l
ई-लाटरी के दौरान पुलिस अधिक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) आशीष कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार लाल, आबकारी निरीक्षक अब्दुल साबिर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हिमाशु कुमार सहित सभी आवेंदनकर्ता उपस्थित रहे।