कन्नौज: 70 से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाएं: डीएम

कन्नौज: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में टी0बी0 उन्मूलन अभियान, यू विन योजना एवं आयुष्मान योजना के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले 6545 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड  बनाए गए हैं, छूटे हुये शेष 3979 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड भी शीघ्र बनाये जाएं। 70 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के आयुष्मान कार्ड जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से जो बन रहे, उनका डेटा भी कलेक्ट कर पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा कार्यालय के कक्ष संख्या-5 में आयुष्मान संबंधी प्रत्येक समस्या का समाधान उपलब्ध है, इच्छुक कार्यालय दिवस में ससमय जाकर सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने यूविन पोर्टल की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि  जितनी डिलीवरी हो रही है, प्रत्येक बच्चे का समय से यूविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जाए और जिन बच्चों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है उनका भी रजिस्ट्रेशन समय से करा लिया जाए। ठीक इसी प्रकार जो वैक्सीनेशन का कार्य हो रहा है, यूविन पोर्टल पर फीडिंग बहुत आवश्यक है। इस बात का विशेष ध्यान दें कि जो वैक्सीनेशन हो वहीं फीडिंग हो, फर्जी फीडिंग पाए जाने की दशा में संबंधित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

 श्री शुक्ल ने टी0बी0 उन्मूलन अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि स्क्रैनिंग व मैपिंग पर फोकस विशेष रूप से किया जाये। जो संसाधन है उसका सही से सद्पयोग किया जाए। प्रत्येक दशा में टीबी की रोकथाम करना है। कहा कि अच्छा कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से लोगों का स्वास्थ्य विभाग के साथ ट्रस्ट रिलेशनशिप डिवेलप होगा।

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी आदि संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!