कन्नौज: दो ग्राम प्रधानों को भारत सरकार ने किया सम्मानित, डीएम ने सौपा पुरुस्कार

कन्नौज: ग्राम पंचायत बहादुरपुर मझिगवां व उदैतापुर के ग्राम प्रधानों द्वारा 10 मानकों पर उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर भारत सरकार द्वारा किया गया सम्मानित।

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मनरेगा कार्याें, स्वच्छ भारत मिशन, गौशाला, आदि के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि  26 जनवरी को भारत सरकार की परेड में जनपद कन्नौज के दो ग्राम प्रधानों को 10 मानकों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया है। उन्होनें बताया कि विकास खण्ड सौरिख की ग्राम पंचायत बहादुरपुर मझिगवां के ग्राम प्रधान  मृदमंगल सिंह तथा विकास खण्ड कन्नौज की ग्राम पंचायत उदैतापुर के ग्राम प्रधान संतराम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आज दिनांक 15 फरवरी को जिलाधिकारी द्वारा उक्त ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया, तथा उनकी भूरि-भूरि प्रसंशा भी की। 

श्री शुक्ल ने कहा कि जनपद में नदी के किनारे बसी ग्राम पंचायतों को पिकनिक स्पाॅट के रूप में डेवलप किया जाये। पाण्डु नदी का जीर्णाेद्धार हेतु कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र की जाये। नदी में चेक डैम्प व्यवस्था देने की भी कार्यवाही की जाये। सिचाईं विभाग का सहयोग लेकर कार्य किया जाये तथा ड्रोन सर्वे  कराया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में 04 विलेज हाॅट का कार्य पूर्ण हो गया है, और एक विलेज हाॅट का उद्घाटन भी कर दिया गया है,  शेष सभी विलेज हाॅटों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाए। विलेज हाॅट के स्थान पर सोलर/स्ट्रीट लाइटें लगी होनी चाहिए। ऐसे खेल के मैदान, जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां मैच कराकर उद्घाटन किया जाये। सामुदायिक बागवानी के अन्तर्गत वृक्षारोपण हेतु गढ्ढे आदि की खुदाई का कार्य प्रारम्भ करा दिया जाये। वन महोत्सव के दौरान वृक्ष रोपित किये जाये। कहा कि हर्बल गार्डन के लिये अच्छे से प्लान तैयार करें। जहां पर हेल्थ फैसिलिटी हो वहां पर हर्बल गार्डन विकसित किया जाये। कहा कि जितनी  भी गौशालाएं है, सभी में गौवंश संरक्षित होना चाहिए, जिन क्षेत्रों में निराश्रित /आवारा गौवंशों की समस्या है। वहां पर अभियान चलाकर निराश्रित गौवंशों को पकड़कर गौशाला में संरक्षित किया जाये। उन्होनें मुख्यमंत्री सहभागिता योजना की रैंक में सुधारने लाने के निर्देश दिये। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, परियोजना अधिकारी रामऔतार, उपायुक्त एनआरएलएम राजकुमार लोधी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!