सिचाईं विभाग के गेस्ट हाउस की करायी जाये मरम्मत
कन्नौज। प्रदेश के सिचाईं एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लद्यु सिचाईं, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सर्किट हाउस में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि प्रत्येक गरीब के घर में स्वच्छ पेयजल पहुचें। बिना किसी भेदभाव के सरकार प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल मुहैया करा रही है।
उन्होनें कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत एक-एक टंकी का निर्माण कार्य कम्पलीट करें। पहले ग्राम पंचायत स्तर पर, उसके बाद विकास खण्ड पर, तदोपरान्त जिला स्तर पर सम्पूर्ण कार्य पूर्ण हों। कहा कि इस प्रकार से कार्य करें, कि किसी एक विकास खण्ड में टंकी का सम्पूर्ण कार्य पूर्ण करे, उसके उपरान्त दूसरे, तीसरे आदि विकास खण्डों में इसी प्रकार कार्य किया जाये, तभी टंकी का निर्माण कार्य सम्पूर्ण रूप से पूर्ण होगा।
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि छिबरामऊ में सिचाईं विभाग के गेस्ट हाउस के मरम्मत का कार्य कराया जाये। कहा कि जनपद में लगभग 100 हेक्टयेर का एक ऐसा सरोवर विकसित किया जाये, जिससे किसानों को सींच की व्यवस्था उपलब्ध करायी जा सके। उन्होेने कहा कि देश में 3 करोड़ पक्के मकान बने है। देश में सभी को पक्का मकान, नल का कनेक्शन, किसान सम्मान निधि एवं आत्म निर्भर, बनाने का कार्य किया जा रहा है। सभी बच्चों को शिक्षित बनाने के लिये सरकार कटिबद्ध है। सभी गरीब बेटियों की शादी कराने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने ली है। योगी के नेतृत्व में प्रदेश खुशहाल है।
बैठक में विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।