कन्नौज: जिला जेल में बंद सपा के नेता नवाब सिंह यादव की गैंगस्टर मामले में जमानत याचिका पर आगामी 1 फरवरी को सुनवाई होगी। उनके वकील कुशल पाठक ने यह याचिका दायर की है। जिस पर स्पेशल जज नंद कुमार ने सुनवाई की तारीख तय की है।
शासकीय अधिवक्ता सुधीर पांडेय के अनुसार, नवाब सिंह यादव वर्तमान में गैंगस्टर मामले में जेल में निरुद्ध हैं। उल्लेखनीय है कि उन पर एक नाबालिग से रेप का आरोप लगा था। जिसके कारण पुलिस ने 12 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद पुलिस ने उन पर और उनके भाई नीलू यादव पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।
महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि रेप मामले में नवाब सिंह को 18 जनवरी को ही जमानत मिल चुकी है। लेकिन गैंगस्टर मामले में जेल में बंद होने के कारण वे अभी भी कारागार में हैं। अब गैंगस्टर मामले में दायर जमानत याचिका पर अदालत का निर्णय उनकी कारागार से मुक्ति का निर्णायक कदम होगा।